This is a common trouble which occurs in laptops, when we start (turn on) the laptop the screen is black, there is not any image or anything, just a black screen, power LED is ON but still there is not any display on the screen. Its really very easy to resolve this problem. Lets see how -
लक्षण -
जब लैपटॉप को ऑन किया जाता है तो स्क्रीन पर सिर्फ़ काला रंग दिखाई देता है, कोई इमेज/ लोगो या कोइ और ग्राफिक नही दिखता पर लैपटॉप की power LED ON रहती है।
कारण -
लगातार लैपटॉप पर काम करने से लैपटॉप गरम हो जाता है। और साथ ही लैपटॉप का ग्राफ़िक कार्ड भी गरम हो जाता है। ऐसा अधिकतर गेम्स / वीडियो लगातार चलाने से होता है। ऐसी स्थिति में ग्राफिक कार्ड को एक reflow की आवश्यकता होती है।
उपाय -
इस समस्या के समाधान के लिये इन steps को follow कीजिये -
1) सबसे पहले power plug को निकाल दीजिये । (Turn off the power)
2) अब बैटरी को बाहर निकाल लीजिये। (Remove the battery)
3) अब लैपटॉप के पावर बटन को 40 seconds तक दबा कर रखिये। (Hold the power button for 40 seconds)
4) अब power plug को फिर से लगा कर लैपटॉप ON कीजिये, याद रहे अभी बैटरी को लैपटॉप मे नहीं लगाना है। (Now connect the power plug again and turn on the laptop, remember do not insert battery right now)
5) अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर डिस्प्ले आ गया होगा। लैपटॉप को shut-down कीजिये और अब बैटरी को लगा लीजीए . अब दोबारा turn on करने पर आपका लैपटॉप पहले की तरह एकदम परफेक्ट चलेगा।
उपाय -
इस समस्या के समाधान के लिये इन steps को follow कीजिये -
1) सबसे पहले power plug को निकाल दीजिये । (Turn off the power)
2) अब बैटरी को बाहर निकाल लीजिये। (Remove the battery)
3) अब लैपटॉप के पावर बटन को 40 seconds तक दबा कर रखिये। (Hold the power button for 40 seconds)
4) अब power plug को फिर से लगा कर लैपटॉप ON कीजिये, याद रहे अभी बैटरी को लैपटॉप मे नहीं लगाना है। (Now connect the power plug again and turn on the laptop, remember do not insert battery right now)
5) अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर डिस्प्ले आ गया होगा। लैपटॉप को shut-down कीजिये और अब बैटरी को लगा लीजीए . अब दोबारा turn on करने पर आपका लैपटॉप पहले की तरह एकदम परफेक्ट चलेगा।
0 comments:
Post a Comment